उत्तर प्रदेश के गांवों की ओर कोरोना की दूसरी लहर पहुंचने के अंदेशे के बीच योगी सरकार ने 10 लाख से ज्यादा एंटीजन किट के साथ बुधवार से जांच शुरू करने का फैसला किया है। संक्रमण के मद्देनजर राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, सभी उच्च शिक्षण संस्थाएं, डिग्री कॉलेज 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी स्थगित रहेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में 300 से ज्यादा ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। अयोध्या में बंद पड़े ऑक्सीजन संयंत्र को पुन: संचालित कराया जा रहा है। 34 जिलों में 50-50 बेड वाले सीएचसी में गन्ना विकास विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा चीनी मिलों और डिस्टिलरीज के माध्यम से ऑक्सीजन जेनरेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। एमएसएमई इकाइयों से भी सीधे अस्पतालों को जोड़कर आपूर्ति कराई जा रही है। केंद्र सरकार को 61 जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। जबकि 14 जिलों में पीएम केयर्स से संयंत्र स्थापना का कार्य जारी है। नए ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना तेजी से पूरी की जाए तथा इसकी हर दिन समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को ऑक्सीजन रिफलर को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले से पुलिस उत्पीडऩ की शिकायत न आए।
बिहार में 15 तक लॉकडाउन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने की मंगलवार को घोषणा की। बिहार गृह विभाग (विशेष शाखा) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि 5 मई से 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं भी नहीं ली जाएंगी। सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अथवा समारोह प्रतिबंधित होंगे। विवाह समारोह अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जा सकते हैं पर इनमें डीजे एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को तीन दिन पूर्व देनी होगी। भाषा
मोदी ने बंगाल हिंसा पर जताया क्षोभ
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और चुनाव के बाद कई जिलों से हिंसा की खबरों के मद्देनजर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरा क्षोभ प्रकट किया। पश्चिम बंगाल में सोमवार को हिंसा में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता मारे गए और कई घायल हो गए तथा दुकानों में लूटपाट की गई। केंद्र ने राज्य में विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाओं को लेकर सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने फोन पर बातचीत में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर गहरा क्षोभ प्रकट किया। मैंने प्रधानमंत्री से हिंसा, लूटपाट, आगजनी की घटनाओं, हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।’ अधिकारियों ने बताया कि बद्र्धमान में रविवार और सोमवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में कथित झड़प में चार लोगों की मौत हो गई। भाषा