मोतिया खान के तीन फ्लैट बने ‘हॉट केक’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:40 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के मात्र तीन फ्लैटों के लिए तीस हजार से भी ज्यादा आवेदन जमा होने की संभावना है। ये तीनों फ्लैट मोतिया खान नामक इलाके में हैं।

सदर बाजार, पहाड़गंज व कनॉट प्लेस जैसी प्रमुख व्यावसायिक जगहों से मोतिया खान की दूरी महज 1-5 किलोमीटर की है। ऐसे में डीडीए की हाउसिंग स्कीम -2008 के तहत दिल्ली के व्यापारी मोतिया खान के इन फ्लैटों को अपनी पहली पसंद मान रहे हैं।

हालांकि इन फ्लैटों की कीमत करीब 77 लाख रुपये है, लेकिन बाजार में इनकी हाजिर कीमत के मुकाबले यह काफी कम है। उधर, ग्रेटर नोएडा के 2200 प्लाटों के लिए 85 हजार फॉर्मों की बिक्री हुई है। इस बात की उम्मीद है कि इन प्लॉटों के लिए लगभग 70 हजार लोग आवेदन करेंगे।

डीडीए सूत्रों के मुताबिक 5000 मकानों के लिए पिछले सप्ताह तक 6 लाख लोग फॉर्म  ले चुके थे। लगभग 4.5 लाख फॉर्म की बिक्री हुई हैं तो 1.5 लाख आवेदकों ने वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड किया है। 17 सितंबर तक डीडीए की इस स्कीम के तहत मकान के लिए आवेदन किया जा सकता है।

लिहाजा अभी कम से कम 2 लाख और फॉर्म बेचे जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक इस स्कीम का ‘हॉट केक’ मोतिया खान के तीन फ्लैट हैं। औसतन 150 वर्गमीटर की जगह वाले इन फ्लैटों की कीमत 69-77 लाख रुपये तय की गयी है।

और फ्री-होल्ड व अन्य शुल्कों की अदायगी के बाद इसके दाम करीब 85 लाख रुपये हो जाएंगे। खुले बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपये बतायी जा रही है।

वर्ष 2007 के जनवरी में डीडीए ने मोतिया खान स्थित ऐसे ही अन्य मकानों को मात्र 55 लाख रुपये में बेचा था।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 2200 प्लाटों के लिए 85 हजार फॉर्मों की बिक्री की जा चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि लॉटरी में विजेता रहने वालों को इन प्लॉटों का अधिकार कम से कम दो साल बाद मिलेगा। इन प्लाटों में 200 वर्गमीटर व 120 वर्गमीटर के प्लॉट है।

First Published : August 24, 2008 | 10:16 PM IST