‘ममता’मय हुआ नंदीग्राम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 8:59 PM IST

तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा को बुरी तरह मात दी। यह क्षेत्र औद्योगिक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जनांदोलन का केंद्र बनने से चर्चा में आया था।


नंदीग्राम उपचुनाव में पार्टी की जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि यह जीत पश्चिम बंगाल में बदलाव ला सकती है। उपचुनाव के नतीजे पर टिप्पणी करते हुए ममता ने कहा, ‘यह जनता और नंदीग्राम में लोकतंत्र की जीत है। इस जीत को कम करके नहीं आंका जा सकता। यह भविष्य में रास्ता दिखा सकता है।’

नंदीग्राम विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार फिरोजा बीबी ने वाम मोर्चा समर्थित माकपा उम्मीदवार परमानंद भारती को 39,000 से अधिक मतों से पराजित किया।

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम और पूर्वी मिदनापुर जिले में मई 2008 में हुए पंचायत चुनाव में जीत हासिल की थी।

तृणमूल ने भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी की सदस्य फिरोजा बीबी को अपना उम्मीदवार बनाया था। फिरोजा बीबी का पुत्र मार्च 2007 में नंदीग्राम में औद्योगिक परियोजना के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारा गया था।

First Published : January 9, 2009 | 8:39 PM IST