कोलकाता के तीन शोरूम में नैनो पहुंच गई है। कोलकाता के इन तीनों डीलरों ने नैनो की एलएक्स संस्करण मंगाई है, जिसकी शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।
इन शोरूम में से एक आर. डी. मोटर्स के अधिकारी ने कहा कि सुबह से इस कार के लिए 400 से 500 पूछताछ हुई है।
हरेक डीलर को मात्र एक कार दी गई है और इसे अलग अलग शोरूम में बदल बदल कर दिखाया जाएगा।
कोलकाता में आर. डी. मोटर्स, लेक्सस मोटर्स और के. बी. मोटर्स को नैनो के लिए प्राधिकृत किया गया है।
डीलरों ने नैनो की बुकिंग और फॉर्म की बिक्री शुरू कर दी है। ताजा खबर मिलने तक हरेक डीलर ने 300 फॉर्म बेचे हैं।