पटना में आम लोगों को मकान मुहैया कराएगी एनबीसीसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:03 AM IST

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) पटना शहर के आम लोगों को जल्द ही मकान उपलब्ध कराएगी।


बिहार में अपनी तरह की पहली आवासीय योजना शुरु करने के लिए एनबीसीसी ने अपनी व्यावहारिकता रिपोर्ट भू-संपदा विभाग को सौंप दी है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरूप राय चौधरी के अनुसार इस आवासीय योजना के तहत मकान के साथ-साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल भी बनाए जाएंगे। इस पर 20 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सूत्रों के मुताबिक बिहार राज्य आवास बोर्ड पटना में करीब नौ एकड़ जमीन एनबीसीसी को मुहैया कराएगा। इस परिसर में सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के लिए भी जगह सुरक्षित रखी जाएगी। यह तय होना बाकी है कि आवास बोर्ड इस परियोजना में हिस्सा लेगा या जमीन की कीमत वसूल करेगी। चौधरी ने बताया कि उसे दोनों तरह की शर्तें मंजूर है।

कंपनी किसी भी हालत में इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए पूरे जोर शोर से प्रयास कर रही है। एनबीसीसी ने इससे पहले कोलकाता में जो सफल परियोजना चलाई थी, उसमें आवासीय योजना का पूरा रख-रखाव कंपनी ने अपने ही पास रखा था। प्रस्तावित परियोजना में 24 घंटे फिल्टर्ड पानी, बिजली का पूरा बैकअप, सामुदायिक सेवा के साथ-साथ कई नई सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। पटना में रियल एस्टेट की अपार संभावनाओं को देखते हुए कई निजी कंपनियां इस क्षेत्र की ओर रूख कर रही है।

मध्यम वर्गों में अपार्टमेंट की संस्कृति वहां काफी फलने फूलने लगी है। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल भी बड़ी संख्या में बनाए जा रहे हैं। वैसे भी सुरक्षा और एकांतता की वजह से लोग अपार्टमेंट में रहना पसंद करते हैं। इसके अलावा अपार्टमेंट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स , पार्किंग आदि की सुविधाओं की वजह से भी लोग अपार्टमेंट में फ्लैट लेने को प्राथमिकता देते हैं। साथ ही यहां पानी और बिजली की सुविधाओं  का खासा ख्याल रखा जाता है।

First Published : July 9, 2008 | 10:30 PM IST