Nepal PM पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी सीता दहल का निधन

लंबे समय से बीमार चल रहीं नेपाल पीएम की पत्नी सीता दहल का बुधवार को काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में निधन हो गया

Published by
भाषा   
Last Updated- July 12, 2023 | 4:29 PM IST

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” की पत्नी सीता दहल का लंबे समय तक स्नायुतंत्र से जुड़ी एक दुर्लभ किस्म की बीमारी से पीड़ित रहने के बाद बुधवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष की थीं।

लंबे समय से बीमार चल रहीं सीता का बुधवार को काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा के अनुसार, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां डॉक्टरों ने सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की।

अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, वह प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी), पार्किंसन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित थीं। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी स्नायुतंत्र संबंधी एक दुर्लभ बीमारी है जो संतुलन, गति, दृष्टि, बोलने और निगलने में समस्याएं पैदा कर सकती है। बुधवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया प्रधानमंत्री प्रचंड और उनकी पत्नी सीता की तीन बेटियां और एक बेटा था।

उनकी बड़ी बेटी ज्ञानू दाहाल और बेटे प्रकाश दाहाल का पहले ही निधन हो चुका है। उनके परिवार में प्रधानमंत्री प्रचंड और दो बेटियां, रेनू और गंगा हैं। रेनू दाहाल वर्तमान में भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर के रूप में कार्यरत हैं।

First Published : July 12, 2023 | 4:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)