नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने रोकी कारोबार की रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:44 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के विस्तार ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बीते पांच दिनों से दिल्ली से लखनऊ के लिए माल की बुकिंग बंद कर दी गयी है।


इस वजह से व्यापारियों के पास सड़क मार्ग से माल मंगाने के अलावा और कोई चारा नही बचा है। हालांकि व्यापारी चाहें तो अपने माल की बुकिंग साहिबाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों से कर सकते हैं। लेकिन व्यापारी इन स्टेशनों से बुकिंग करने की बजाय ट्रकों से माल मंगाने को तरजीह दे रहे हैं।

व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में पान मसाले में इस्तेमाल होने वाली सुपारी, होजरी के सामान और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की कीमतों में इजाफा हो सकता है। लखनऊ के लिए दिल्ली से माल की बुकिंग इस महीने के आखिर से पहले चालू होने की आशा नहीं है। अकेले पान मसाला उद्योग में हर दिन हजारो क्विंटल सुपारी की खपत हो जाती है।

सुपारी के न आ पाने के कारण लखनऊ के साथ-साथ कानपुर के भी व्यापारी परेशानी में हैं जहां लगभग 110 ब्रांड के पान मसाले बनते हैं। इसके अलावा लखनऊ और कानपुर सस्ते इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सबसे बड़ी मंडी हैं। रेलवे की बुकिंग बंद होने से इलेक्ट्रानिक उपकरणों की कीमत में तो अभी से इजाफा देखा जा रहा है।

बिजली की खपत को घटाने वाले देशी सीएफएल की कीमत बीते तीन दिन में 22 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गयी है साथ ही लखनऊ के नाका बाजार में बिकने वाले देशी इलेक्ट्रानिक खिलौने भी कुछ ऊंची कीमतों पर ही बिक रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि ट्रक के मालिकों ने अभी तो अपना भाड़ा नही बढ़ाया है पर आने वाले दिनों में त्योहारों के दौरान माल की आवक बढ़ने पर भाड़ा बढ़ भी सकता है।

हालांकि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए आज ही से दो गाड़ियों का ठहराव साहिबाबाद से बढ़ाकर तिलक ब्रिज तक कर दिया गया है पर वहां से भी माल की बुकिंग नही की जा रही है। साथ ही गोमती मेल, कैफियत एक्सप्रेस, शरमजीवी सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं।

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माल की बुकिंग बंद होने से बिभाग के राजस्व पर भी कुछ असर पड़ेगा साथ ही ससड़क मार्ग से आने वाले माल पर कर चोरी की संभावना बनी रहती है। चारबाग चेक पोस्ट के अधिकारियों की मांने तो नई दिल्ली से पर रोज 1000 नग के करीब माल ट्रेन से बुक करा कर मंगाया जाता है जो अब बिल्कुल बंद है।

इतनी ही परेशानी कानपुर में भी हो रही है जहां कई उद्योगों के लिए कच्चे माल को मंगा पाना संभव नही हो पा रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय प्रवक्ता सी के छाबड़ा का कहना है कि जब दिल्ली से माल की बुकिंग बंद होगी तो कीमतों में कुछ इजाफा होना स्वाभाविक है। हालांकि उन्होंने कहा कि दीपावली आने तक हालात में सुधार हो जाएगा।

कानपुर में हिंद ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुरेश शुक्ला ने बताया कि शहर से दिल्ली के लिए बुकिंग काफी बढ़ गई है। मांग बढ़ने के कारण भाड़े में भी तेजी का रुख देखने को मिला है। प्रमुख रेलगाड़ियों के रद्द होने से कारोबारियों के अलावा यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया है 15 सितंबर तक हालात सामान्य हो जाएंगे।

First Published : September 11, 2008 | 9:48 PM IST