राष्ट्रमंडल खेल
2010 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया घरेलू टर्मिनल बनाया जाएगा। नागर विमानन राज्य मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने सुशीला तिरिया के सवाल के जवाब में आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल
2010 के मद्देनजर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अन्य सुविधाओं के साथ ही घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय यातायात दोनों के लिए एक नए एकीकृत टर्मिनल, एक नए रनवे, एक नए घरेलू टर्मिनल का निर्माण करेगा।उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वर्ष 2010 के लिए प्रतिवर्ष 2.9 करोड़ यात्रियों की मांग की तुलना में प्रतिवर्ष 3.7 करोड़ यात्रियों की व्यवस्था के लिए सक्षम होगा।