इसी हफ्ते कुशीनगर में उत्तर प्रदेश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन के बाद अब योगी सरकार यहां एक नया आधुनिक शहर बसाने की तैयारी कर रही है। गोरखपुर से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर बसे कुशीनगर के बीच में यह नया शहर बसाया जाएगा।
गोरखपुर एयरपोर्ट से बहुत कम दूरी पर मौजूद कुशीनगर एयरपोर्ट के संचालित होने के बाद इन दोनों शहरों से यात्रियों को एक-दो नहीं बल्कि 17 उड़ानों की सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से इन दिनों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, बेंगलूरु और हैदराबाद शहरों के लिए 14 उड़ानें हो रही हैं। जबकि 26 नवंबर और 18 दिसंबर से कुशीनगर एयरपोर्ट से 3 शहरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।
इस बीच गोररखपुर और कुशीनगर के बीच नया शहर बसाने की योजना भी तैयार कर ली गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से तैयार ऐतिहासिक के मुताबिक कुशीनगर में अंतरराट्रीय हवाईअड्डा का लोकार्पण होने के बाद एक नया गोरखपुर बसाया जाएगा। यह शहर सोनबरसा रोड (कुशीनगर मार्ग पर) पर करीब 2,500 एकड़ में बसाया जाएगा। शहर के बीचोबीच मेट्रो सिटी की तर्ज पर एक सिटी सेंटर बसाने की भी योजना है। यहां होटल, मॉल, मल्टीप्लेक्स, स्कूल, ग्रुप हाउसिंग, रिसॉर्ट, बैंक्वेट हाल, आवासीय कालोनी, बिजनेस हाल, पेट्रोल पंप, अस्पताल सब कुछ होगा।