उप्र में सरकारी कर्मियों को नया वेतनमान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:46 AM IST

अपनी घोषणा पर अमल करते हुए उत्तर प्देश की मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को पदेश के कर्मचारियों के लिए छठा वेतन आयोग लागू कर दिया है।


पदेश के कर्मचारियों को बढ़ा वेतन पहली जनवरी 2006 से मिलेगा हालांकि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन नए साल में ही मिलेगा। कर्मचारियों को उनके एरियर का 80 फीसदी सीधे भविष्य निधि में दिया जाएगा जबकि 20 फीसदी का नकद भुगतान किया जाएगा।

मायावती की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया है। शिक्षकों के लिए खुशी की बात यह है कि उन्हे बिना किसी संघर्ष के छठे वेतनमान का तोहफा मिल गया है।

राज्य कर्मचारियों के साथ ही सभी सहायता पाप्प्त कालेजों के शिक्षकों और तकनीकी कालेजों के शिक्षकों  को भी नए वेतनमान देने का फैसला किया गया है।

इस बार राज्य सरकार ने पहली बार पेंशन, पारिवारिक पेंशन, मातृत्व लाभ, सीसीए, गच्चुटी और अन्य भत्ते केंद्र की ही तरह से मिलेंगे।

इस बात की घोषणा करते हुए मायावती ने कहा कि छठे वेतनमान देने से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ की भरपायी सरकार खर्चों में कटौती करके और कुछ नए आय के स्त्रोत बना कर करेगी।

मायावती ने यह भी कहा कि गैरयोजनागत व्यय को कम किया जाएगा।

First Published : November 27, 2008 | 10:13 PM IST