जून में दफ्तर में काम करने वाले पेशेवरों की नई भर्तियों में आई गिरावट

फाउंडइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईटी, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों में भर्तियों को लेकर सतर्कता के कारण यह गिरावट आई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 11, 2023 | 4:30 PM IST

दफ्तर में बैठकर काम करने वाले कर्मचारियों की भर्ती में जून में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत गिरावट आई है। नौकरी दिलाने वाले मंच फाउंडइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों में भर्तियों को लेकर सतर्कता के कारण यह गिरावट आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईटी क्षेत्र में भर्तियों में 19 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह बीएफएसआई में 13 प्रतिशत, घरेलू उपकरण में 26 प्रतिशत और उत्पादन / विनिर्माण में 14 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, मासिक आधार पर इन क्षेत्रों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें : Interview: सार्वजनिक क्षेत्रों पर ध्यान जल्द बड़ी घोषणाएं करेगी oracle

पूर्व में मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स के नाम से जानी जाने वाली फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर (फिट) लाखों कंपनियों में रोजगार के अवसरों की तुरंत आधार पर समीक्षा के जरिए ऑनलाइन रोजगार विज्ञापनों का मासिक विश्लेषण करती है। हालांकि, मासिक आधार पर दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों की भर्तियों में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो बताता है कि प्रमुख क्षेत्रों में ऑनलाइन भर्तियों में सुधार हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, मासिक आधार पर जून, 2023 में चिकित्सा में 11 प्रतिशत, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) में सात प्रतिशत, उत्पादन एवं विनिर्माण में पांच प्रतिशत और लॉजिस्टिक्स में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

First Published : July 11, 2023 | 4:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)