दिल्ली में अब 500 से भी कम कोरोना के सक्रिय मरीज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:01 AM IST

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर अब थम सी गई है। कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है। दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 500 से भी नीचे चली गई है। महीने भर से रोजाना 100 से भी कम कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले दर्ज किए गए और एक कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। इस दौरान 76 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए।
 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 498 रह गई है। इनमें से 178 मरीज घर में रहकर इलाज करा रहे हैं। बाकी अस्पताल में भर्ती रहकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं। दिल्ली की 70 फीसदी से ज्यादा आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 1,43,6,800 लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें से 1,41,1,235 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 25,067 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संचयी सकारात्मक दर 5.92 फीसदी है। संचयी मृत्यु दर 1.74 फीसदी है। दिल्ली में 1,06,90,855 टीके लग चुके हैं। टीके की पात्र आधी से ज्यादा आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। करीब 29.40 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। दिल्ली में 149 लोग टीके लगने के पात्र हैं।

First Published : August 10, 2021 | 7:17 AM IST