अब उप्र के डाकघरों में भी बिखरेगी सोने की चमक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के डाकघरों में अब सोने के सिक्के भी बेचे जाएंगे। इस काम की शुरुआत कानपुर शहर से की जाएगी और उसके बाद लखनऊ में भी डाकघरों से सिक्के मिलने लगेंगे।
डाक और तार विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। उत्तर प्रदेश की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल नीलम श्रीवास्तव के मुताबिक इसके लिए रिलायंस मनी ने डाकघरों से करार किया है।
डाक और तार विभाग डाक घरों के लाउंज में रिलायंस मनी को काउंटर लगाने की इजाजत दे रहा है। श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर में इस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है।
होली के तुरंत बाद इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी। कानपुर और लखनऊ के बाद इस सुविधा का लाभ प्रदेश के बाकी शहरों को भी मिलना शुरू होगा।
इस योजना की खास बात यह होगी कि जिन काउंटरों से सोने के सिक्के मिलेंगे उन पर डाक विभाग के कर्मचारी नहीं बल्कि, रिलायंस मनी के कर्मचारी तैनात होंगे।

First Published : March 5, 2009 | 5:36 PM IST