बर्ड फ्लू से प्रभावित पश्चिम बंगाल से 4 हजार मुर्गे-मुर्गियों के लाए जाने के बाद उड़ीसा सरकार के अधिकारियों ने यहां उनका काम तमाम कर दिया।
सरकार ने इलाके को बर्ड फ्लू से मुक्त रखने के लिए यह कदम उठाया। अधिकारियों ने बताया कि 2000 मुर्गे बालासोर के लक्ष्मणनाथ गेट से जब्त किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। यह इलाका पश्चिम बंगाल की सीमा के पास है।