ऑफर की पोटली नहीं हुई खाली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:40 AM IST

कंज्यूमर डयूरेबल्स और रियल एस्टेट के साथ ही एफएमसीजी और सजावटी सामान बनाने वाली कंपनियां भी दिवाली पर तमाम तरह के ऑफर्स और हैंपर्स ला रही हैं।


कैडबरी इंडिया को दिवाली पर पिछले सालों की ही तरह 15 फीसद बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने बॉर्नविले सबब्रांड के तहत 80 ग्राम के डार्क चॉकलेट उतारे हैं। बिस्किट निर्माता ब्रिटानिया भी कुकीज के खास दिवाली पैक लेकर आई है।

कंपनी की कैटेगरी निदेशक शालिनी देगन के मुताबिक कंपनी को पिछली दिवाली के मुकाबले इस बार दोगुना कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि त्योहारी मौसम के दौरान बिक्री में दोहरे अंकों की वृध्दि होगी।’

सजावटी सामान बेचने वाली रिटेल शृंखला ओएमए के चारु मुंजाल को भी बिक्री में 15 से 20 फीसद का इजाफा होने की उम्मीद है। इसके लिए उनकी कंपनी ने दिवाली के लिए चांदी वगैरह के विशेष उत्पाद उतारे हैं।

First Published : October 26, 2008 | 9:31 PM IST