मेहसाणा में ओएनजीसी का डीसॉल्टिंग संयंत्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 10:16 PM IST

पेट्रोलियम उत्खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओएनजीसी गुजरात के मेहसाणा में डीसॉल्टर संयंत्र लगाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी इस संयंत्र पर लगभग 150-200 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी का ऐसा ही एक संयंत्र नवागाम में भी है। कंपनी मेहसाणा से लेकर नवागाम तक लगभग 85 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने की भी योजना बना रही है।
इस पाइपलाइन पर लगभग 120 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कंपनी की योजना 40,000 घन मीटर क्षमता वाले 4 स्टोरेज टैंक बनाने की भी है। कच्चे तेल के शोधन में डीसॉल्टिंग पहला चरण होता है। डीसॉल्टिंग में कच्चे तेल से पानी और उसमें घुले हुए नमक को अलग किया जाता है।
ओएनजीसी (मेहसाणा असेट) के कार्यकारी निदेशक ए के गुप्ता ने बताया, ‘हमने मेहसाणा में एक डीसॉल्टर संयंत्र लगाने की योजना बनाई है। हम जल्द ही इसके लिए डिजाइन सलाहकार रखेंगे।’ नया संयंत्र उत्तरी गुजरात से मिलने वाले कच्चे तेल को इंडियन ऑयल की वडोदरा रिफाइनरी तक पहुंचाएगा।

First Published : March 31, 2009 | 9:07 PM IST