हरियाणा के पंचकूला में प्रस्तावित नैनो सिटी परियोजना में रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ की हिस्सेदारी के बारे में सबीर भाटिया की यात्रा के दौरान कोई ठोस फैसला किया जा सकता है। भाटिया 9 जून को भारत आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिंक पार्श्वनाथ को परियोजना में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल सकती है। परियोजना की कुल लागत 1850 करोड़ रुपये है। नैनो सिटी परियोजना का विकास नैनो वर्क डेवलपर्स और हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम मिलकर कर रहे हैं। नैनो वर्क सबीर भाटिया की कंपनी है।
इस समय परियोजना में नैनो वर्क की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 10 प्रतिशत हिस्सेदारी एचएसआईआईडीसी के पास है। इस बीच पार्श्वनाथ के अधिकारियों ने इस खबर पर टिप्पणी से इनकार किया है। इस बहुचर्चित नैनो सिटी परियोजना का विकास पंचकूला के पास 11,000 एकड़ क्षेत्रफल में किया जाएगा।