देहरादून में पार्श्वनाथ का मॉल और मल्टीप्लेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:25 PM IST

रियल इस्टेट क्षेत्र की कंपनी पार्श्वनाथ डिवेलपर्स लिमिटेड देहरादून के राजपुर रोड पर 40 करोड़ रुपये के निवेश से एक मॉल और मल्टीप्लेक्स की स्थापना करेगी।


कंपनी यहां पहले ही एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का विकास कर रही है। पार्श्वनाथ के एक अधिकारी ने बताया कि कपंनी इलेगेंजा नाम से बनाई जा रही यह इमारत देहरादून में अपनी तरह का पहला होगा मल्टीप्लेक्स होगा। इसे शहर के रसूख वाले इलाके राजपुर रोड पर बनाया जा रहा है। इसमें शॉपिंग काम्प्लेक्स के अलावा चार पर्दों वाला एक मल्टीप्लेक्स भी होगा।


अधिकारी ने बताया कि यह मॉल करीब 1.5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला होगा और इसमें चार मंजिले होंगी। यह इमारत पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और शत प्रतिशत पॉवर बैकअप होगा।


पारदर्शी लिफ्ट, बेहतरीन वास्तुकला और आधुनिक डिजायल इस मॉल की खूबी होगी जो अपने खरीदारी के दौरान सहज और खुशनुमा एहसास दिलाएगा। मॉल को इस तरह से डिजायन किया गया है कि दुकान मालिक जगह का अधिकतम इस्तेमाल कर सके। उन्होंने बताया कि यह पर सभी तरह के ब्रांडेड उत्पाद मिल सकेंगे।

First Published : March 31, 2008 | 10:28 PM IST