मप्र में चीनी पटाखों के इस्तेमाल पर दंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:40 PM IST

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्त्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने विदेशी पटाखों पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद यदि कोई कारोबारी ऐसा करता पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। सरकार के इस कदम के निशाने पर चीन से आने वाले पटाखे हैं। इस विषय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि दीपावली के त्योहार के समय प्रदेश में चीन में निर्मित पटाखों की बिक्री और उनका इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धारा लगाकर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने दुकानों की जांच के लिए एक टीम तैयार की है जो अलग-अलग दुकानों पर विदेशी और अमानक पटाखों की जांच का काम करेगी। पटाखा कारोबारियों का कहना है कि सरकार के इस कदम से उनके कारोबार पर बहुत अधिक असर पडऩे की आशंका नहीं है। पटाखा कारोबारी मोहम्मद नासिर ने बताया कि इस वर्ष चीन से पटाखे आए ही नहीं हैं। पिछले साल के बचे हुए पटाखे जरूर बेचे जा सकते थे लेकिन सरकार के निर्देश के बाद इसकी भी कोई संभावना नहीं है। चौहान ने प्रदेश की जनता से यह अपील भी की है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए स्थानीय उत्पादों मसलन कुंभकारों द्वारा बनाए गए दिये खरीदे जाएं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।
 

First Published : November 5, 2020 | 1:17 AM IST