दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार थम गई है। रोजाना कोरोना मामले और संक्रमण दर नियंत्रण में है। कोरोना मामले रोजाना 100 से भी कम आ रहे हैं, जबकि संक्रमण एक फीसदी या इससे कम चल रही है। इसलिए अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर लगने वाले 500 रुपये के जुर्माने को आज से हटा दिया गया है। इसे हटाने का निर्णय तो पिछले महीने ही हो गया था और अब इसे लागू किया जा रहा है। दिल्ली में अगस्त महीने में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने के कारण सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगा दिया गया था।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 4 अक्टूबर को बीते 24 घंटे में 74 कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण दर 1.07 फीसदी रही। बीते दो सप्ताह से दिल्ली में रोजाना कोरोना मामले 100 से कम दर्ज किए जा रहे हैं। इस दौरान संक्रमण दर या तो एक फीसदी से कम रही या एक फीसदी से थोड़ी ही ज्यादा। ज्यादातर दिन ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना नये कोरोना संक्रमितों से अधिक दर्ज की गई। कोरोना मामले नियंत्रित होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब कम रह गई है। दिल्ली में इस समय 359 ही सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 262 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। कोरोना मामले गंभीर प्रवृत्ति के नहीं होने से बहुत कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है। इस समय अस्पताल में महज 40 मरीज भर्ती हैं। इनमें ज्यादातर वे मरीज हैं, जिनको कोई पहले से बीमारी हैं और उनकी कोरोना जांच कराने पर वे संक्रमित पाए गए।
इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 8,857 बेड आरक्षित हैं, इनमें से 8,817 बेड खाली पडे हैं। जाहिर है 99.55 फीसदी बेड खाली हैं। दिल्ली में अब तक 20,03,652 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें 19,76,788 मरीज ठीक होकर घर लौटे गए, जबकि 26,503 मरीजों की मौत हो चुकी है। समग्र संक्रमण दर 4.98 फीसदी रही, जबकि समग्र मृत्यु दर 1.32 फीसदी रही। दिल्ली में 4 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।