उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम खोलने की अनुमति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:06 AM IST

कोविड संक्रमण के मामलों में आ रही लगातार कमी के मद्देनजर नजर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है। प्रदेश भर में इन्हें सोमवार 5 जुलाई से खोला जा सकेगा। इसके अलावा प्रदेश के गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हेल्थ एटीएम भी खोले जाएंगे।
प्रदेश के अपर मु य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि महामारी के चलते सिनेमा व्यवसाय को भारी नुक्सान हुआ है, जिसे देखते हुए और संक्रमण की स्थिति बेहतर होने पर अब इसे खोला जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोमवार से सिनेमा हॉल, जिम व स्टेडियम खुल सकते हैं।
गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए हेल्थ एटीएम खुलेंगे, जहां मशीनों से परीक्षण कराया जा सकेगा। इन हेल्थ एटीएम पर रक्तचाप, शुगर, तापमान, ऑक्सीजन लेवल, बॉडी मास इंडेक्स वगैरह की जांच मशीनों की मदद से की जाएगी। प्रदेश सरकार इन हेल्थ एटीएम पर प्रशिक्षित तकनीशियनों की तैनाती करेगी।
सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोविड संक्रमण के केवल 133 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2.70 लाख से ज्यादा टेस्ट किया गया है। प्रदेश में पाजिटिविटी की दर एक फीसदी से भी कम है।

First Published : July 2, 2021 | 8:38 PM IST