पेट्रोल पंप डीलरों ने दी हड़ताल की धमकी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:00 PM IST

दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलरों ने 10 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद बिक्री कर घटाने की उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।


पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर 28 जुलाई को बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार को उनकी मांगें मानने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। पंप डीलरों ने इस महीने दिल्ली के वित्त मंत्री डॉ. अशोक कुमार वालिया से भी मुलाकात की है। डीलरों के मुताबिक वालिया ने कहा कि वह डीजल की बिक्री में आयी कमी के आंकड़ें जुटा रहे हैं। और इसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।

ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल पेशावरिया ने बताया कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद देश के कई प्रांतों में डीजल पर लगने वाले बिक्री कर में कटौती कर दी गई। लेकिन दिल्ली सरकार ने पुराने बिक्री कर को कायम रखा। ऐसे में हरियाणा में डीजल दिल्ली के मुकाबले सस्ता हो गया। जून के पहले सप्ताह  से दिल्ली की डीजल बिक्री में 25-30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

First Published : July 23, 2008 | 9:18 PM IST