ईंधन के दाम शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ाए जाने से पेट्रोल की कीमत चेन्नई के साथ-साथ पंजाब में कुछ जगहों और केरल में 100 रुपये लीटर को पार कर गई। दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है। केवल इन्हीं दो महानगरों में पेट्रोल की कीमत अब तक 100 रुपये लीटर पर नहीं पहुंची है। ईंधन कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ओडिशा में बनेगा खनन उत्कृष्टता केंद्र
ओडिशा सरकार 42.50 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के क्योंझर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज को पृथ्वी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को मुख्य सचिव एससी महापात्र की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत के खनिज केंद्र के रूप में राज्य की क्षमता को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने कॉलेज को अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। भाषा