प्लास्टिक उद्यमियों को चाहिए वैकल्पिक रोजगार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:36 PM IST

प्लास्टिक बैग उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने दिल्ली सरकार ने वैकल्पिक रोजगार की मांग की है।
प्लास्टिक बैग के उत्पादन व बिक्री से जुड़े 10,000 से अधिक कारोबारियों ने कहा है कि सरकार को फिलहाल प्लास्टिक बैग पर लगे प्रतिबंध के फैसले पर रोक लगा देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बाजार अभी तक प्लास्टिक बैग की जगह किसी अन्य बैग के प्रचलन को स्वीकार नहीं कर पाया है। कारोबारियों ने बाजार के लिए प्लास्टिक बैग की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सरकारी अफसरों व कारोबारियों की एक कमेटी गठित करने की भी मांग की है।
प्लास्टिक उत्पादकों ने बैग पर पाबंदी के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है। मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को मुकर्रर की गयी है। कारोबारियों का कहना है कि प्लास्टिक बैग की लागत में किसी भी अन्य बैग का निर्माण नहीं किया जा सकता है।
चाहे वह पेपर बैग हो या फिर जूट बैग। सभी बैग की लागत प्लास्टिक बैग के मुकाबले तीन गुनी तक अधिक बैठती है। कारोबारियों ने बताया कि वे भी इस मामले में सहयोग देने के लिए तैयार है।

First Published : March 12, 2009 | 1:12 PM IST