Odisha में 68,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे PM Modi

अधिकारियों ने बताया कि 400 करोड़ रुपये के परिसर के अलावा, मोदी 68,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी अनावरण करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 03, 2024 | 11:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईएम-संबलपुर के नए परिसर सहित राज्य में 68,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए शनिवार दोपहर ओडिशा पहुंचेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपराह्न करीब एक बजे झारसुगुड़ा हवाईअड्डे पहुंचेंगे और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर परिसर जाएंगे जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि 400 करोड़ रुपये के परिसर के अलावा, मोदी 68,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी अनावरण करेंगे। ये परियोजनाएं बिजली, सड़क और रेलवे जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी रवाना होने से पहले मोदी अपराह्न करीब तीन बजे रेमेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

First Published : February 3, 2024 | 11:58 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)