पीएनबी और मदर डेयरी करेंगे दुग्ध उत्पादकों का उध्दार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के दूध उत्पादकों को लाभांवित करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने मदर डेयरी के साथ एक समझौता किया है।


इस समझौते के तहत दूग्ध उत्पादकों को उनके उत्पादन की उचित कीमत और समय के भीतर भुगतान को प्राप्त करने के लिए स्मार्ट कार्ड के वितरण करने की योजना बनाई गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रंबधक एन के मेहता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस तरह की एक पायलेट योजना को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर में पहले ही चलाया जा रहा है। इस पायलेट योजना के दूग्ध उत्पादकों के बीच में लगभग 8,700 स्मार्ट कार्डो को बांटा जायेगा।

उन्होंने बताया कि यह पायलेट योजना दिसंबर 2008 तक  पूरी की जायेगी। शुरुआती तौर पर इसे उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में चलाया जायेगा। इनमें बुंलदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर , वाराणसी और इलाहाबाद प्रमुख है।

First Published : November 3, 2008 | 9:28 PM IST