हाईटेक होने की डगर पर डाकघर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 PM IST

वित्त वर्ष 2007-08 में अपने व्यवसाय लक्ष्य को हासिल कर पाने में छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल विफल रही है।


मुख्य पोस्टमास्टर जनरल चंद्रप्रकाश ने बताया, ‘वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान व्यवसाय लक्ष्य 23.81 करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल 20.34 करोड़ रुपये का व्यावसाय ही कर पाई।’ उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए व्यवसाय लक्ष्य के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल राज्य के ग्रामीण इलाकों में 20 नए पोस्ट ऑफिस खोलेंगी। चंद्रप्रकाश ने बताया, ‘हमलोग ग्रामीण इलाकों में स्थित डाकघरों में टेलीफोन और बिजली बिल स्वीकार करने के प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं।’ डाकघरों में बिजली बिलों की अदायगी राज्य के लिए एक नया अनुभव होगा।

चंद्रप्रकाश ने बताया कि बस्तर इलाके में इस सेवा को शुरू करने के लिए राज्य संचालित छत्तीसगढ़ राज्य बिजली बोर्ड (सीएसईबी) के साथ विभाग बातचीत कर रही है और इस बाबत प्रस्ताव को जल्द ही आकार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यालयों की देखभाल विभाग ही करेगी। उन्होंने बताया कि इस बाबत केंद्र सरकार के द्वारा भी कुछ कदम उठाए गए हैं और इस लिहाज से भविष्य के लिए यह अच्छा व्यवसाय साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई इन सेवाओं से डाक विभाग के कारोबार में बढ़ोतरी होगी।

First Published : July 24, 2008 | 10:24 PM IST