पालमपुर में आलू चिप्स की फैक्टरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के पालमपुर में केंद्र सरकार आलू चिप्स फैक्टरी की स्थापना करने की योजना बना रही है।


बुधवार को पालमपुर में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) द्वारा आयोजित किसान मेले का उद्धाटन करते हुए केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री राम विलास पासवान ने यह जानकारी दी। पासवान ने बताया, ‘राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले आलू बीजों का उत्पादन किया जाता है इसलिए कांगड़ा आलू चिप्स की फैक्टरी के लिए बिलकुल उपयुक्त है।’

पासवान ने यह भी बताया कि यहां आलू चिप्स फैक्टरी तभी लगाई जा सकती है जब राज्य सरकार इस इकाई की स्थापना के लिए बुनियादी सुविधा के रूप में जमीन मुहैया कराए। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले के नाहन क्षेत्र में केंद्र सरकार ने बहुत साल पहले ही स्टील संयंत्र की स्थापना की घोषणा की थी लेकिन राज्य सरकार जमीन मुहैया कराने में विफल रही थी।

उन्होंने बताया, ‘अगर इस बाबत राज्य सरकार द्वारा सहमति मिल जाती है तो उपयुक्त स्थान के सर्वेक्षण के लिए हम अपनी आधिकारिक टीम को रवाना कर देंगे, ताकि इस साल 15 अगस्त तक आलू चिप्स इकाई की स्थापना की जा सके।’ उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार चिप्स फैक्टरी के अलावा कांगड़ा जिले में स्टील फैक्टरी की स्थापना करने पर भी विचार कर रही है।

First Published : July 24, 2008 | 10:29 PM IST