हरिद्वार में जमीन तलाश रही हैं निजी कंपनियां

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:07 PM IST


हरिद्वार के औद्योगिक एस्टेट में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और स्टरलाइट ने हाल ही में नई इकाइयां लगाई हैं और अब वे अपनी विस्तार योजना के लिए और अधिक जमीन की तलाश कर रही हैं।

विस्तार योजना के लिए ये सभी कंपनियां हरिद्वार के एकीकृत औद्योगिक एस्टेट में 200-500 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार हैं। उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडकुल) द्वारा विकसित किए जा रहे हरिद्वार के औद्योगिक एस्टेट में लगभग 80 एकड़ जमीन उपलब्ध है।

नई नीति के मद्देनजर राज्य सरकार उद्योगों के भूमि आवंटन संबंधी मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर रही है। इन कंपनियों के बीच अधिक जमीन हासिल करने की होड़ लगी हुई है।

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने उत्तराखंड में और अधिक जमीन की चाह रखने वाले उद्योगों से अपनी मांग कम से कम रखने को कहा है ताकि अधिक से अधिक प्रस्तावों को समायोजित किया जा सके।

उद्योग सचिव पी सी शर्मा ने बताया, ‘हम लोगों ने उद्योगों से कहा है कि वे अपनी जरुरत के आकार को कम करें।’ बहरहाल, सिडकुल ने अभी तक हरिद्वार के लिए करीब 80 प्रस्ताव प्राप्त किए हैं जबकि कई उद्योग अपनी नई इकाई की स्थापना या फिर विस्तार के लिए जमीन की जुगत में जुटे हैं।

First Published : September 25, 2008 | 8:50 PM IST