निजी क्षेत्र बनाएगा यूपी में औद्योगिक पार्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में निजी क्षेत्र औद्योगिक पार्क  बनाएंगे। प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, हमीरपुर, जालौन, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर और प्रयागराज जिलों में जल्दी ही निजी क्षेत्र औद्योगिक पार्क  बनाने की शुरुआत करेगा। प्रतापगढ़ में सार्वजनिक क्षेत्र के बंद हो चुके ऑटो ट्रैक्टर के कारखाने की जमीन पर निजी औद्योगिक पार्क बनेगा। एक्सप्रेसवे के किनारे भी निजी औद्योगिक पार्क  बनेंगे। प्रदेश में पहला एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल पार्क आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के नजदीक उन्नाव में बनेगा। इस प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क  के लिए जिले के करौराकलां गांव में जमीन चिह्नित की गई है। यह पार्क  निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर बनाए जाएंगे।
प्रतापगढ़ में ऑटो ट्रैक्टर लिमिटेड की भूमि पर भी निजी औद्योगिक पार्क  बनाए जाने की योजना है। ऑटो ट्रैक्टर लिमिटेड वर्ष 1972 से बंद पड़ी हैं। इसकी 97 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क  स्थापित करने की योजना तैयार की गई है। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने वाले निजी औद्योगिक पार्क  से राज्य का औद्योगिक माहौल बदलेगा और निर्यात कारोबार में इजाफा होगा। इन निजी औद्योगिक पार्कों में टेक्सटाइल और रेडीमेड गार्मेंट, फूड प्रोसेसिंग, परफ्यूम, पीतल के उत्पाद, खिलौने तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाले उद्योग लगाए जा सकेंगे।
राज्य में बनाए जाने वाले इन निजी पार्कों में औद्योगिक इकाइयों के लिए सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। पार्क  के मैन्युफैक्चरिंग जोन में लैटनुमा कारखाने और फैक्टरी शेड होंगे। सामान्य सुविधाओं के तहत बिजनेस व शॉपिंग सेंटर, इन्क्यूबेशन सेंटर, होटल व रेस्टोरेंट, हॉस्टल, ऑफिस ब्लॉक, स्वास्थ्य व संचार सुविधाएं, पुलिस व फायर स्टेशन, आदि होंगे। बिजली, पानी, सड़क की सुविधा के अलावा पार्क में कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, टेस्टिंग व सर्टिफिकेशन लैब भी होंगे। 

First Published : July 31, 2021 | 12:12 AM IST