बिहार की राह नहीं रोक रहा है रेलवे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:51 PM IST

रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज यहां कहा कि बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए अलकतरे की आपूर्ति हेतु रेलवे रैक उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार है।


इस सिलसिले में राज्य में राजग सरकार द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है।लालू ने कहा कि राज्य सरकार ने जब भी अलकतरे की आपूर्ति के लिए रैक की मांग की, रेलवे ने उसे तुरंत उपलब्ध कराया। राज्य सरकार निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अलकतरे की आपूर्ति के लिए रैक उपलब्ध कराने में रेलवे द्वारा कभी देरी नही की गई।’


 लालू ने कहा कि यदि अलकतरे की आपूर्ति में कोई देरी है तो वह इंडियन आयल कार्पोरेशन डिपों द्वारा रेको में अलकतरा भरे जाने को लेकर है न कि रेलवे द्वारा रेको की आपूर्ति किए जाने को लेकर है। इसके लिए रेलवे को कतई जिम्मेबार नहीं ठहराया जा सकता है।


रेल मंत्री ने कहा कि हम केवल ढुलाई के लिए रैक उपलब्ध कराने हेतु जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में इंडियन आयल कार्पोरेशन और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को सूचित किया गया है।


 उन्होंने कहा कि यह दीगर बात है कि रेलवे द्वारा अलकतरे की ढुलाई में तत्परता दिखाए जाने के बावजूद रेलवे की हमेशा आलोचना की जाती है। पथ निर्माण मंत्री यादव ने हाल ही में रेको को उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर रेलवे पर आरोप लगाया था। उनहोंने कहा था कि अलकतरे की कमी के चलते राज्य में तेजी से हो रहे सड़क निर्माण के काम में बाधा आ रही है।

First Published : March 21, 2008 | 10:20 PM IST