छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए चुनाव आयोग से इजाजत मांगी है।
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग ने फिलहाल इस योजना को लागू करने पर रोक लगा दी थी।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुजूर ने बताया कि कार्यालय को गुरुवार को इस बाबत एक प्रस्ताव मिला है जिसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।
चुनाव आयोग इस पर एक या दो दिनों में कोई फैसला ले सकता है।