वैश्विक आर्थिक मंदी के ज्वार-भाटे ने आखिरकार आगरा के संगठित खुदरा क्षेत्रों को डुबोना शुरू कर दिया है।
एक ओर जहां पेंटालून रिटेल (इंडिया) लिमिटेड के डिस्काउंट स्टोर बिग बाजार ने कंपनी के ही डिस्काउंट परिधान स्टोर का लूट मार्ट के साथ विलय कर लिया है, वहीं विशाल रिटेल लिमिटेड ने शहर के तीन डिपार्टमेंटल स्टोर में से एक को घाटे का हवाला देते हुए बंद कर दिया है।
स्टोर के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से स्टोर के बंद होने की चेतावनी दी जा रही थी। पिछले कुछ महीनों में फतेहाबाद रोड स्थित स्टोर से कई कर्मचारियों को निकाला जा रहा था, जिसके बाद वहां कर्मचारियों की संख्या 120 से घट कर 63 रह गई थी।
स्टोर प्रबंधन ने यहां के स्टोर में ताजा स्टॉक भेजना बंद कर दिया था। कर्मचारी दावा कर रहे हैं कि स्टोर घाटे में नहीं चल रहा था। कर्मचारियों ने नौकरी जाने के विरोध में सोमवार को आगरा के अतिरिक्त श्रम आयुक्त से मुलाकात की।
कंपनी के अधिकारियों ने हालांकि स्टोर को पूरी तरह से बंद किए जाने की बात नहीं मानी है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ रहा है इसलिए स्टोर के पुनर्गठन के लिए अस्थायी रूप से इसे बंद किया जा रहा है।
हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने स्टोर को दोबारा शुरू करने की तारीख नहीं बताई है।