साइबर में बसु को लाल सलाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:26 PM IST

भले ही ज्योति बसु को उनकी सेहत रैलियों और जन बैठकों में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देती है फिर भी आज की तारीख में वह साइबर  कम्युनिस्टों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय हैं।
बसु ने हाल ही में पार्टी कैडरों और वोटरों से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक अपील की थी जिसे रिकॉर्ड कर 17 मार्च को पार्टी की विशेष चुनावी वेबसाइट पर यूटयूब के जरिए डाला गया था।
युवाओं के बीच यह वीडियो साइट सबसे अधिक लोकप्रिय पाई गई। बुधवार की सुबह तक 2,309 दर्शक यूटयूब पर बसु के इस वीडियो को देख चुके थे। साथ ही इसे पांच सितारा रैंकिंग दी गई है जो किसी भी यूटयूब वीडियो को मिली अब तक की सबसे बड़ी रेटिंग है।
यह अलग बात है कि सीपीआई (एम) के महासचिव प्रकाश करात बसु की तुलना में युवाओं के बीच अधिक लोकप्रिय हैं, पर जहां तक हालिया वीडियो की बात है तो वह बसु से काफी पीछे हैं।
जिस दिन बसु के वीडियो को साइट पर डाला गया था, उसी दिन पार्टी घोषणापत्र जारी करते वक्त करात ने जो संदेश दिया था, उसे भी यूटयूब पर अपलोड किया गया था। पर करात के इस वीडियो को इसी दौरान महज 26 हिट मिले हैं और इसे कोई रेटिंग भी नहीं दी गई है।
वहीं करात ने भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते पर जो भाषण दिया था वह भी खासा लोकप्रिय हुआ है और उसे बुधवार सुबह तक 7,089 बार दर्शकों ने देखा था। यूटयूब पर किसी वामपंथी नेता का यह अब तक का सबसे अधिक लोकप्रिय वीडियो है। हालांकि इस वीडियो को यूटयूब पर अपलोड किए हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है।

First Published : March 26, 2009 | 1:23 PM IST