रीनाक के कदम अब उत्तर प्रदेश की ओर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:41 AM IST

बेंगलुरु स्थित कोल्ड चैन प्रदाता कंपनी रीनाक इंडिया लिमिटेड उत्तर प्रदेश में अपने प्रसार के लिए निवेश की नई योजनाएं बना रही है।


रीनाक उत्तर प्रदेश में फैली हुई औद्योगिक इकाइयों को कोल्ड स्टोरेज की बुनियादी सुविधाओं, डिजाइन, निर्माण की सुविधाएं प्रदान करेगी। रीनाक के उत्पाद विपणन समूह प्रमुख एम एस मंजुनाथ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि हम लोगों ने बीज इंडस्ट्री के लिए बिजली की बचत करने वाले विशेष कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया है।

इसके प्रयोग के लिए हम जल्द ही राज्य अधिकृत प्राधिकरण से संपर्क करने वाले है। उन्होंने कहा कि हमारी जैसी कंपनी के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है।

हमारी कंपनी द्वारा राज्य में कराए गये सर्वेक्षणों से यह बात सामने आई है कि राज्य में आलू और आम की बहुत बड़ी मात्रा कोल्ड स्टोरेज की उचित सुविधा न होने के कारण खराब हो जाती है।

गौरतलब है कि मंजूनाथ और उनकी कंपनी के अन्य अधिकारी लखनऊ में एसडीएस सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ डीलरशिप के लिए समझौते के लिए उपस्थित थे।

First Published : December 28, 2008 | 8:45 PM IST