उप्र: रेलवे की तर्ज पर बसों में आरक्षण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:05 PM IST

समय के तेज बहाव के साथ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। आने वाले समय में निगम में प्रौद्योगिकी उन्नयन और तकनीकी सुधार के साफ संकेत मिल रहे हैं।


मालूम हो कि निगम ने हाल ही में लखनऊ में इलेक्ट्रानिक टिकटिंग शुरू किया था और अब वे बस टिकट की ऑनलाइन आरक्षण के लिए एक एक्सक्लूसिव वेबसाइट लाने की जुगत में है।

यूपीएसआरपीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘उत्तर प्रदेश विकास प्रणाली निगम लिमिटेड (यूपीडीईएससीओ) जैसी महत्वपूर्ण सरकारी एजेंसियां और केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (सीआईआरटी) से हम लोगों को कुछ प्रस्ताव मिले हैं। इच्छुक पार्टियों द्वारा नियम और शर्तों की फाइनल कॉपी जमा करने के बाद ही निगम आगे कोई फैसला लेगा।’

अधिकारी ने बताया कि इसमें निजी निकायों को भी शामिल किया जाएगा लेकिन उससे पहले उन्हें निविदाएं जमा करना होगा। ई-टिकटिंग की सुविधा का परिचालन शुरू होते ही यात्री अपना आरक्षण ठीक उसी तरह करवा सकेंगे जैसा कि वे रेल टिकट का आरक्षण करवाते हैं। अधिकारी ने बताया, ‘यह प्रक्रिया तकनीकी रूप से थोड़ी जटिल है इसलिए वेबसाइट को शुरू करने में महीने भर का समय लग जाएगा।

आरक्षण के लिए ग्राहक को ऑनलाइन भुगतान करना होगा।’ उल्लेखनीय है कि राज्य में इलेक्ट्रानिक टिकट की प्रक्रिया लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे जल्द ही केसरबाग बस अड्डे से भी शुरू किया जाएगा।

वर्तमान में इस प्रक्रिया में करीब 200 बसों को शामिल किया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘गाजियाबाद और नोएडा रूट में भी इलेक्ट्रानिक टिकट  जारी किए जाएंगे।’ इलेक्ट्रानिक टिकटिंग की पहल से यूपीएसआरटीसी की करीब 1,200 बसें हाई-टेक हो जाएंगी।

आसान सफर

उत्तर प्रदेश में रेलवे की तर्ज पर बस सेवा के लिए कराया जा सकेगा ऑनलाइन आरक्षण
निगम एक महीने में पेश करेगा अपनी विशेष वेबसाइट

First Published : August 23, 2008 | 4:06 AM IST