खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश व कॉरपोरेट जगत के प्रवेश के मसले को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठन विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले हैं।
इक्रियर ने खुदरा व्यापार में संगठित क्षेत्र का विरोध करने वाले विभिन्न संगठनों को बुधवार को विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया है। कोलकाता में फेडरेशन ऑफ ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) 23 जुलाई को शहर में रिटेल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस देने के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन करेगा।
उनकी मांग है कि इन लाइसेंसों को रद्द किया जाए। नवी मुंबई स्थित ग्रेन राइस ऑयलसीड मर्चेंट एसोसिएशन महाराष्ट्र के मानसून सत्र के दौरान खुदरा व थोक व्यापार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आगमन का विरोध करेगा।