अलकतरे में लगी आग, रुकीं सड़क परियोजनाएं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:07 PM IST

पंजाब में घरेलू अलकतरा की कीमत सातवें आसमान पर होने की वजह से सड़क निर्माण परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।


पंजाब लोक निर्माण विभाग सड़क ठेकेदारों को अन्य जगहों से अलकतरा खरीदने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। लेकिन यह भी कहा गया है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पीडब्लूडी मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने इस मसले से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। बैठक में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से अलकतरे की कीमत भी सातवें आसमान पर पहुंच गई।

अलकतरे की कीमत बढ़ने की वजह से एक किलोमीटर सड़क निर्माण की लागत हर पखवाड़े में 4 लाख रुपये की दर से बढ़ रही थी। इससे अधिकांश परियोजनाएं पर बुरा असर पड़ रहा था।

उन्होंने बताया कि लागत बढ़ने से अधिकांश सड़क परियोजनाओं में देरी हो रही है।बैठक में बताया गया कि ज्यादातर बीओटी कंपनियां घरेलू अलकतरे के मुकाबले 3000-4000 प्रति टन के लागत से आयात किए गया अलकतरा का इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published : October 9, 2008 | 9:54 PM IST