वैश्विक वित्तीय संकट हल्दिया में लगाई जाने वाली दुनिया की विशालतम एवं देश की पहली पोलिसिलिकन परियोजना के लिए अड़चन बन गया है।
इस एकीकृत सौर बिजली कॉम्प्लेक्स पर 5,500 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। परियोजना के प्रमुख प्रवर्तक भास्कर सिलिकन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ज्योति पोद्दार ने बताया कि वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से पहले चरण की वित्तीय खाता बंदी को अभी पूरा करना बाकी है।
पहले चरण में प्रस्तावित निवेश 3,100 करोड़ रुपये आंका गया है। परियोजना का वित्तपोषण ऋण एवं इक्विटी के जरिए पूरा किया जाएगा।