कभी अपने लड्डू के लिए देश व दुनिया में मशहूर उत्तर प्रदेश का संडीला कस्बा इन दिनों निवेश के लिए नामचीन कंपनियों की पसंद बन गया है।
बीते कुछ सालों में ही राजधानी के इस करीबी इलाके में 6000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। हाल ही में पेप्सी, ब्रिटिश पेंट्स, बर्जर पेंट्स, आईटीसी लिमिटेड, हल्दीराम और वेब्ले स्कॉट सरीखी बड़ी कंपनियों ने संडीला में अपनी फैक्टरी लगाने की पहल की है। वेब्ले स्कॉट का विश्वविख्यात रिवॉल्वर तो अब संडीला में बनने भी लगा है और जल्दी ही ब्रिटिश पेंट्स और बर्जर पेंट्स भी संडीला में लगाई जा रही फैक्टरियों में बनने लगेगा।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बड़े निवेशक राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडी) से संडीला में अपनी फैक्टरी लगाने के लिए जमीन चाह रहे हैं। बीते 4 वर्षों में संडीला में फैक्टरी लगाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले। जिनमें से ब्रिटेन की जानी-मानी हथियार बनाने वाली कंपनी वेल्बे ऐंड स्कॉट ने 100 करोड़ रुपये का निवेश कर संडीला में रिवॉल्वर का बनाना भी शुरू कर दिया है। वेल्बे ऐंड स्कॉट देश में फायर आम्र्स बनाने वाली पहली विदेशी कंपनी है जो यूपी में लगाई गई है। इसी प्रकार बर्जर पेंट्स लिमिटेड संडीला में करीब 850 करोड़ का निवेश कर 35 एकड़ भूमि पर अपनी फैक्टरी लगा रही है।
बर्जर पेंट्स के संयंत्र में 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कई प्रकार के पेंट्स का उत्पादन किया जाएगा। अप्रैल 2022 तक इस संयंत्र से उत्पादन शुरू हो जाएगा। इंग्लैंड की विख्यात कंपनी ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड ने भी संडीला में 10 एकड़ भूमि यूपीसीडा से लेकर फैक्टरी लगाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया है। ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड 150 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्टरी यहां लगा रही है, इस फैक्टरी में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। अगले वर्ष इस फैक्टरी में उत्पादन शुरू होगा। अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन प्लाई कंपनी 600 करोड़ रुपये का निवेश पर 35 एकड़ भूमि पर प्लाईवुड बनाने की फैक्टरी लगा रही है। कंपनी ने जुलाई 2022 में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी भी 50 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्टरी लगा रही है, इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।