एसबीजे 690 ने बनाई विस्तार योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:02 PM IST

स्टडी बाई जनक (एसबीजे) समूह के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसबीजे 690 लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 65 नए स्टोर्स खोलने का इरादा बनाया है।


इसके साथ ही कंपनी के स्टोर्स की संख्या मौजूदा 58 के मुकाबले बढ़कर 118 हो जाएगी। कंपनी सिलेसिलाए कपड़े बनाती है।स्टडी बाई जनक के निदेशक मनोज मेहरा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अगले वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या में 135 से 140 का इजाफा करेगी।


इस विस्तार योजना पर अमली जामा पहनाने के साथ ही कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के दौरान 60 से 65 करोड़ रुपये का कारोबार करने का है जबकि अगले वित्त वर्ष के दौरान कारोबार के बढ़कर दोगुना होने का अनुमान है।


इसके अलावा स्टटी बाई जनक चालू वित्त वर्ष के दौरान 4 नए स्टोर खोलेगी। इसके बाद कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी। इस विस्तार योजना के साथ ही एसबीजे समूह का कुल कारोबार 120 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जबकि बीते वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 58 करोड़ रुपये था।


मेहरा ने बताया कि जनक ने दुबई और लंदन में भी कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है। इन स्टोर्स का परिचालन चालू वित्त वर्ष के दौरान ही शुरू हो जाएगा। इस बीच एसबीजे अमृतसर और फागवाड़ा में 690 सैवियो ब्रांड नाम से पुरुषों के परिधार को लांच करने घोषणा भी की है।


अमृतसर में सैवियो के तीन स्टोर और फागवाड़ा में एक स्टोर खोला जाएगा। यह ब्रांड दिल्ली, फरीदाबाद, जालंधर, चंडीगढ़, पटियाला, मोहाली, लुधियाना और होशियारपुर में पहले से ही है। सैवियो को दो श्रेणियों ‘मैग्नेटिक वियर’ और ‘द क्लब वियर’ में लांच किया गया है।


मेहरा ने कहा कि कैजुअल वियर, पार्टी वियर, वर्क वियर और डेनिम की विस्तृत श्रृंखला के कारण यह ब्रांड युवाओं में काफी लोकप्रिय होगा। इस ब्रांड में नवीनतम ट्रेंड और रंगों के बेहतरीन तालमेल का इस्तेमाल किया गया है।

First Published : May 4, 2008 | 10:33 PM IST