कामगारों के लिए योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 AM IST

हरियाणा स्थित औद्योगिक परीक्षा विभाग ने मॉडयूलर इम्प्लॉयेबल स्किल्स (एमईएस) मॉडयूल्स के तहत अंशकालिक और अल्पकालिक कारोबार के लिए क्षेत्रवार पैकेज तैयार किया है।


यह पैकेज वास्तव में उन कामगारों और छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा, जिन्होंने राज्य के आईटीआई और आईटीसी के मॉडयूल्स के तहत पांचवीं और आठवीं श्रेणी पास की है।

पैकेज के तहत प्रशिक्षुओं को वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत, सौंदर्य और हेयर ड्रेसिंग, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, परिधान विनिर्माण, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्लास्टिक प्रसंस्करण, उत्पादन और विनिर्माण, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडिशन की मरम्मत, अल्पाहार और मिठाइयां बनाने के लिए परीक्षण दिया जाएगा।

First Published : July 4, 2008 | 9:14 PM IST