शिवभोजन थाली का पूरा हो रहा एक साल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:16 AM IST

गरीब-मजदूरों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने वाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी शिवभोजन थाली योजना 26 जनवरी को एक साल पूरा कर लेगी। शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव से पहले अपने वचन-नामा में 10 रुपये में इस शिवभोजन थाली का एलान किया था।
महाविकास आघाड़ी सरकार आने के बाद राज्य में 26 जनवरी, 2020 से शिवभोजन थाली के लिए हर जिले में केंद्र खोले गए और अप्रैल से तालुका स्तर पर भी इसे शुरू कर दिया गया। मजदूर और गरीब वर्ग के अलावा दूसरे प्रदेशों से आने वाले जरूरतमंद छात्रों को भी इस योजना का काफी फायदा हुआ है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय सरकार ने पांच रुपये में शिवभोजन थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया था। इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली तथा और ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ हुआ।
इस थाली में दो चपाती, एक कटोरी चावल, एक कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी मिल रही है। शिवभोजन थाली केंद्र चलाने वालों को सरकार की ओर से प्रति थाली 30 रुपये का अनुदान मिलता है।
शिवभोजन थाली केंद्र का संचालन कर रहे गंधर्व स्वयं सहायता समूह बचत गट की रतन लिंगायत ने कहा कि हर दिन सवेरे 11 से दोपहर 3 बजे तक शिवभोजन थाली उपलब्ध होती है। यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। सरकारी नियम के अनुसार खाना दिया जाता है। खाना बहुत स्वादिष्ट होता है और लोगो को काफी पसंद आता है। हम हर आदमी का पहचान-पत्र और मोबाइल नंबर लिखकर  रखते है जिसकी फोटोकॉपी आगे भेजनी होती है। इसके बाद ही हमें पैसा मिलता है। इसके लिए अलग से एक ऐप है।
शिवभोजन की हरेक थाली पर सरकार ग्रामीण इलाकों में 30 रुपये  और शहर में 45 रुपये का अनुदान दे रही है।

First Published : January 25, 2021 | 1:34 PM IST