इस बार भी शिवाजी पार्क में नहीं होगी शिवसेना की दशहरा रैली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:20 AM IST

शिवसेना लगातार दूसरे साल भी कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली आयोजित नहीं करेगी और इसके बजाय 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ एक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शिवसेना की तरफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए शिवसेना इस बार भी दशहरा रैली खुले मैदान में नहीं करेंगी। यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर को मध्य मुंबई के षण्मुखानंद सभागार में आयोजित होगा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इसे संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 3,000 सीटों वाले सभागार में 50 फीसदी दर्शकों की क्षमता के साथ होगा। लगातार यह दूसरा वर्ष है, जब शिवसेना दशहरा कार्यक्रम मशहूर शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित नहीं कर पाएगी। पिछले वर्ष यह कार्यक्रम सावरकर सभागार में महज 50 लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था। शिवसेना की स्थापना दिवंगत बाल ठाकरे ने 19 जून, 1966 को की थी और तब से वह हर साल इस रैली को संबोधित करते थे। 2012 में उनकी मृत्यु के बाद से उनके बेटे उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम को संबोधित करते हैं।

First Published : October 11, 2021 | 11:58 PM IST