ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए रियायतें देने के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एथेनॉल उत्पादन के लिए पहल की है। प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एथेनॉल संयंत्र स्थापना के लिए एकल खिड़की प्रणाली तहत ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह पोर्टल तत्काल प्रभाव से शुरू होगा। उन्होंने एथेनॉल इकाई लगाने के इच्छुक उद्यमियों के आवेदन पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी न होने की स्थिति मे डीड स्वीकृति के आधार पर इकाई की स्थापना की अनुमति होगी। पोर्टल पर आवेदन करने के 15 दिनों में जरूरी अनुमतियां न मिलने पर भी एथेनॉल उत्पादन इकाई का काम शुरू किया जा सकेगा।