एथेनॉल संयंत्र को मंजूरी देने को यूपी में एकल खिड़की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:08 AM IST

ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए रियायतें देने के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एथेनॉल उत्पादन के लिए पहल की है। प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एथेनॉल संयंत्र स्थापना के लिए एकल खिड़की प्रणाली तहत ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह पोर्टल तत्काल प्रभाव से शुरू होगा। उन्होंने एथेनॉल इकाई लगाने के इच्छुक उद्यमियों के आवेदन पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी न होने की स्थिति मे डीड स्वीकृति के आधार पर इकाई की स्थापना की अनुमति होगी। पोर्टल पर आवेदन करने के 15 दिनों में जरूरी अनुमतियां न मिलने पर भी एथेनॉल उत्पादन इकाई का काम शुरू किया जा सकेगा।

First Published : May 31, 2021 | 11:41 PM IST