Skipper को मिला 737 करोड़ का नया ऑर्डर, शेयर में दिख सकता है एक्शन, अभी तक दिया है बढ़िया रिटर्न

Skipper share price: कंपनी को इस साल अब तक कुल ऑर्डर ₹3,900 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 9:13 AM IST

Skipper Ltd Share price : पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर बनाने वाली दिग्गज कंपनी स्किपर लिमिटेड को एक नया बड़ा ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से मिला है जिसकी वैल्यु 737 करोड़ रुपये है।

कंपनी को यह ऑर्डर अत्याधुनिक 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के डिजाइन, सप्वाई और कंस्ट्रक्शन के लिए मिला है।

शेयरों में आई तेजी

कंपनी के शेयरों की बात करें तो बीते कारोबारी दिन यानी बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.49 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 353.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,991.20 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टॉक का 52-वीक हाई 362.50 रुपये और 52-वीक लो 85.29 रुपये है। पिछले एक महीने में Skipper के शेयरों में 49 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 72 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 260 परसेंट का शानदार रिटर्न मिला है।

वहीं कंपनी के डायरेक्टर शरण बंसल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि कारोबार को लेकर कंपनी का नजरिया आशावादी है। उन्होंने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में स्किपर की ऑर्डर बुक में पर्याप्त ग्रोथ पर भी बात की।

इस साल में अब तक 3900 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर

कंपनी को इस साल अब तक कुल ऑर्डर ₹3,900 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। बंसल ने कहा, ‘PGCIL के ऑर्डरों ने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में हमारी ऑर्डर बुक को मजबूत किया है। इस साल अब तक ऑर्डर की मात्रा ₹3,900 करोड़ से अधिक होने के साथ ये हालिया जीत हमारे अनुमानित ग्रोथ में निकल भविष्य में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

First Published : February 26, 2024 | 9:13 AM IST