तलवंडी: मुट्ठी में होगा आसमान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:43 AM IST

रक्षा मंत्रालय ने पंजाब के भटिंडा जिले के तलवंडी साहिब में उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ जारी कर दिया है।


मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरचरण भसीन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से इस बारे में सैद्धान्तिक मंजूरी मिल गई है।
रक्षा मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि तलवंडी साहिब के पास बहमन जस्सा सिंह गांव में उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना पर विमानन सुरक्षा के नजरिए से उसे कोई आपत्ति नहीं है।

रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थानीय उड़ानें स्थानीय उड़ान क्षेत्र के 5 मील के दायरे में ही सीमित रहेंगी। इसी तरह जमीन से 2500 मीटर तक उड़ान भरी जा सकती है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि संस्थान के लिए सिरसा और भटिंडा के वायु सेना स्टेशनों के मुख्य परिचालन अधिकारी से मंजूरी लेनी होगी।

 नागरिक विमानन महानिदेशक और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की मंजूरी हासिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है।

First Published : November 7, 2008 | 8:40 PM IST