कोलकाता के बेलाघाट इलाके की छोटी चमड़ा इकाइयों को नए जगह पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है।
इस इलाके में चमड़े के दस्ताने का 270 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार पिछले साल रहा है। पश्चिम बंगाल लघु उद्योग विकास निगम इसे एकीकृत औद्योगिक कॉम्प्लेक्स के तहत लाने की योजना बना रही है।
पश्चिम बंगाल सलाहकार संगठन (वेबकॉन) द्वारा बनाई गई विस्तृत परियोजना रपट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़कों, वाटर लाइन्स, बिजली आपूर्ति, दूरसंचार नेटवर्क, तीन मंजिला वाणिज्यिक भवन और चार मंजिला उत्पादन इकाई का निर्माण भी शामिल है।