छोटी इकाइयों का अपना लेदर पार्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:04 AM IST

कोलकाता के बेलाघाट इलाके की छोटी चमड़ा इकाइयों को नए जगह पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है।


इस इलाके में चमड़े के  दस्ताने का 270 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार पिछले साल रहा है। पश्चिम बंगाल लघु उद्योग विकास निगम इसे एकीकृत औद्योगिक कॉम्प्लेक्स के तहत लाने की योजना बना रही है।

पश्चिम बंगाल सलाहकार संगठन (वेबकॉन) द्वारा बनाई गई विस्तृत परियोजना रपट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़कों, वाटर लाइन्स, बिजली आपूर्ति, दूरसंचार नेटवर्क, तीन मंजिला वाणिज्यिक भवन और चार मंजिला उत्पादन इकाई का निर्माण भी शामिल है।

First Published : June 24, 2008 | 9:32 PM IST