टॉय पार्क में निवेश के लिए अब तक 134 कंपनियां आईं आगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में बन रहे टॉय पार्क में अब तक 134 कंपनियां निवेश के लिए आगे आई हैं। नोएडा के सेक्टर 33 में बन रहे इस टॉय पार्क  में देश की नामी खिलौना निर्माता कंपनियों की इकाइयां लगेंगी।
टॉय पार्क में 134 उद्यमी 410.13 करोड़ रुपये का निवेश कर जल्दी ही अपनी इकाई लगाएंगे। इन खिलौना फैक्ट्रियों में 6157 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा। टॉय पार्क  में जमीन लेने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में फन जू टॉयज इंडिया, फन राइड टॉयस एलएलपी, सुपर शूज, आयुष टॉय मार्केटिंग, सनलार्ड अप्पारेल्स, भारत प्लास्टिक, जय श्री कृष्णा, गणपति क्रिएशन और आरआरएस ट्रेडर्स प्रमुख हैं।   
अधिकारियों का कहना है, टॉय पार्क में प्लास्टिक और लकड़ी से बने बैटरी से चलने वाले खिलौने बनेंगे, अभी चीन में बने ऐसे खिलौनों से देश में छोटे बच्चे खेलते हैं। टॉय पार्क में खिलौना फैक्ट्री लगाने के लिए आगे आईं ये कंपनियां चीन में बने खिलौनों के बाजार को चुनौती देंगी। अभी देश में खिलौना बनाने वाली करीब चार हजार से ज्यादा इकाइयां हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के अंतर्गत आने वाली इन इकाइयों में से 90 फीसदी असंगठित हैं।
गौरतलब है कि बीते साल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौना कारोबार में दुनिया में देश की हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान किया था। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलौना कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए। इसी क्रम में यूपी का पहला पहला खिलौना क्लस्टर (टॉय पार्क ) यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद यीडा के सेक्टर 33 में टॉय पार्क के लिए 100 एकड़ से अधिक जमीन खिलौना उत्पादन करने वाली इकाइयों के लिए चिह्नत की गई।
इस पार्क में उद्योगपतियों को अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया। यीडा के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए तैयार कराई गई निवेशक अनुकूल नीतियों के कारण खिलौना कारोबार में कार्यरत कई बड़ी कंपनियों ने टॉय पार्क में रुचि दिखाई है।

First Published : August 7, 2021 | 12:12 AM IST