बेहतरीन वित्तीय परिणामों के बाद भोपाल स्थित सोम डिस्टीलरिज एंड ब्रीवरीस लिमिटेड (एसडीबीएल)ने और ज्यादा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में अपने कारोबार को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने इन क्षेत्रों में 55 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है।एसडीबीएल ने अगले 4 वर्षो के दौरान यूबी ग्रुप और शॉ वैलेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी बनने का लक्ष्य तय किया है। एसडीबीएल जल्द ही महाराष्ट्र में एक इकाई का निर्माण करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी की आंध्र प्रदेश में एक ग्रीन-फील्ड बीयर शराब बनाने वाली इकाई को स्थापित करने की भी योजना है।
इस बाबत एसडीबीएल के प्रंबध निदेशक और अध्यक्ष जगदीश के अरोड़ा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘हमनें जल्द ही अपनी विस्तार योजना को पूरा किया है। हमने पहले के 36 लाख बोतलों के उत्पादन को बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया है। इसके अलावा हम महाराष्ट्र में अपनी एक नई इकाई को स्थापित करने के लिए 25 करोड़ रु पये और आंध्र प्रदेश में ग्रीन-फील्ड योजना को लगाने के लिए 30 करोड़ रुपये का निवेश कर रहें है।’
अरोड़ा ने किसी भी इकाई का नाम लिये बिना ही बताया कि महाराष्ट्र इकाई में ग्रेन एल्कोहल और आईएमफलएल (भारत में निर्मित विदेशी शराब) का उत्पादन किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि इनका उत्पादन 1 लाख बोतलें प्रतिदिन हो।
उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि आने वाल छह महीनों के भीतर इन दोनों इकाइयों से उत्पादन शुरु हो जाएगा। इन इकाइयों के लगने से लगभग 200 नए रोजगार पैदा होंगे। कंपनी ने बियर क्षेत्र के दूसरे दिग्गजों से आगे बढ़ते हुए वित्त वर्ष 2006-07 के 5,98,341 केसों की अपेक्षा वित्त वर्ष 2007-08 में 8,43,283 केसों की ब्रिकी करते हुए अपने उत्पाद की ब्रिकी में 41 फीसदी की वृद्वि दर्ज की है।